छह माह तक हर परिवार को आर्थिक मदद दे सरकार
उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने बुधवार को खंड विकास अधिकारी रानीपुर को राष्ट्रपति को संबोधित 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें कोरोना संकट के बीच महामारी से लड़ रहे प्रत्येक परिवार को 6 माह तक हर महीने...
उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने बुधवार को खंड विकास अधिकारी रानीपुर को राष्ट्रपति को संबोधित 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें कोरोना संकट के बीच महामारी से लड़ रहे प्रत्येक परिवार को 6 माह तक हर महीने 75 सौ रुपये व प्रति यूनिट 10 किग्रा अनाज की मदद देने की मांग की गई। भाकपा के जिला मंत्री रामसोच यादव ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के बोझ तले आमजन दबा हुआ है। जनहित में मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जानी चाहिए। साठ साल की आयु पूरी कर चुके वृद्धा, विकलांग, किसान एवं दस्त कारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की। कहा कि महंगाई के इस दौर में मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी छह सौ रुपये की जानी चाहिए। इंटरमीडिएट तक मुफ्त शिक्षा देने और एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की आवाज उठाई। बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ ही सरकारी कार्यालयों विभागों में खाली पड़े लाखों पदों पर भर्ती करने की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष सुभाष चंद गौतम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। ज्ञापन सौंपने वालों में रामवृक्ष गौतम, फूलचंद, रामजीत चौहान, मल्लाहू राम, शंकर राजभर, रीता देवी, धनेसरी देवी, मालती देवी, गीता, कतवारू यादव, रमाशंकर राम, चंद्रदेव भारती आदि शामिल रहे।
