गैंगस्टर के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी दबिश
Mau News - मधुबन में पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी आईडी से परीक्षा दिलाने वाले गिरोह के चार शातिरों पर गैंगस्टर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है और बलिया तथा बिहार में दबिश...

मधुबन (मऊ)। पुलिस भर्ती में फर्जी आईडी बनाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह के फरार चल रहे चार शातिरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी की कवायद तेज हो गई है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मऊ समेत बलिया और बिहार के कई स्थानों पर दबिश दिए। पुलिस टीम की दबिश से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। 17 फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा में मधुबन के शहीद अक्षैवर मल्ल महिला महाविद्यालय में परीक्षा चल रहा था। इसमें अभिषेक नाम के परीक्षार्थी ने बायोमेट्रिक अंगुठा लगाते हुए चकमा देकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया था। साथ ही साथ पुन: दूसरी पाली में बायोमेट्रिक अंगूठा नहीं मैच किया तो संदेह होने पर प्राचार्य सुनीता सिंह की तरफ से थाने में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम की गहन जांच-पड़ताल के उपरांत गैंग लीडर समेत चार लोगों का नाम प्रकाश में आया था, जो पुलिस भर्ती और अन्य परीक्षाओं में फर्जी आईडी बनाकर नौकरी दिलाने का दावा करते हुए फर्जीवाड़ा करते थे।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी की जांच में चार लोगों का नाम प्रकाश में आया। इसमें गिरोह के सरगना विद्यासागर राजभर उर्फ लड्डू निवासी सिकरिया थाना गड़वार जिला बलिया, राजेश मंडल उर्फ राजेश निवासी टेटिया बाम्बर बरियारपुर मुगेंसर बिहार, अभिषेक यादव उर्फ राहुल निवासी उसुरी शारदा थाना रामपुर जिला मऊ, सुशील कुमार गौतम निवासी सवन सिकरिया थाना गड़वार जिला बलिया के खिलाफ पुलिस टीम ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर सिंडीकेट तोड़ने के लिए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन करके दबिश की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस टीम के सदस्यों ने देवरांचल के कई स्थानों समेत बलिया और बिहार के कई स्थानों पर दबिश दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 17 फरवरी को दर्ज मुकदमे की जांच के बाद फर्जी आईडी बनाकर परीक्षा दिलाने वालों का सिंडीकेट प्रकाश में आया है। दावा किया कि जल्द ही फरार सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।