ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊराजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान की अंत्येष्टि

राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान की अंत्येष्टि

लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...

लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
1/ 4लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
2/ 4लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
3/ 4लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
4/ 4लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी...
हिन्दुस्तान टीम,मऊSat, 27 Feb 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। निज संवाददाता

लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद आर्मी के जवान गणेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले समेत अन्य अधिकारियों ने शव को कंधा दिया। कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने शहीद के जवान के पिता व पत्नी को 25-25 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। अंतिम संस्कार दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शव को मुखाग्नि शहीद जवान के पिता विश्वनाथ यादव ने दिया। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद गणेश यादव तेरा नाम रहेगा के नारे से घाट गूंज उठा।

हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी भारतीय सेना के जवान 39 वर्षीय गणेश यादव बुधवार को ड्यूटी के दौरान लद्दाख में शहीद हो गये थे। शहीद होने की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया था। शुक्रवार को सेना के जवान का पार्थिव शरीर एयर इंडिया के विमान से रेजिमेंट कोर के नायब सूबेदार दिनेश कुमार लेकर पहुंचे। शहीद जवान गणेश इसी रेजिमेंट की एक यूनिट के साथ में तैनात थे। शनिवार की अपरान्ह 12 बजे के करीब शहीद जवान का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ एम्बुलेंस से उसके पैतृक गांव चकरा पहुंचा। यहां पर सेना के जवान के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने के लिए लोग काफी उत्सुक दिखाई दिए। जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सेना के जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। पैतृक आवास पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की तरफ से अहेतुक सहायता के रुप में शहीद जवान के पिता विश्वनाथ यादव एवं शहीद जवान की पत्नी तारा देवी को 25-25 लाख रुपए का चेक प्रदान करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। आश्वासन दिया कि सरकार सभी सुविधाएं शहीद के परिजनों को जल्द से जल्द उपलब्ध करा देगी। उधर दोहरीघाट के मुक्ति धाम पर सेना के जवान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

सेना के जवानों ने दी सलामी

मुक्तिधाम गौरीशंकर घाट पर तिरंगे मे लिपटे शहीद गणेश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही पहुंचा शहीद गणेश यादव अमर रहे के नारे के साथ पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। मुक्तिधाम पर शहीद के पार्थिव शरीर को एक तख्ते पर रखा गया था। इस दौरान सेना के जवानों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी, ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, पंकज मद्धेशिया, विशाल यादव, अजय राय, राजेश राय क्षेत्र पंचायत सदस्य रमाकांत, संजय यादव, शिवचन्द आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

गांव में रहा गमगीन माहौल

पहसा। शहीद सेना के जवान गणेश यादव के पैतृक गांव चकरा में पार्थिव शरीर आने के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। पत्नी तारा देवी, पिता विश्वनाथ यादव, भाई राजेश यादव, 10 वर्षीय पुत्री आइसा, 8 वर्षीय पुत्र आकाश का रोते-रोते काफी बुरा हाल था। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शहीद जवान के पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। ढांढस बंधाने वालों में कैप्टन दुलारे सिंह, रंजीत सिंह, हवलदार नंद कुमार सिंह, सपा के जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अल्ताफ अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव उर्फ साधु यादव, बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर आदि शामिल रहे।

शहीद की शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

घोसी। जनपद के सदर तहसील अन्तर्गत हलधरपुर थाना क्षेत्र के निवासी व भारतीय सेना में कार्यरत सेना के जवान गणेश यादव पुत्र विश्वनाथ यादव की ड्यूटी के दौरान मौत के बाद शनिवार को शव गांव पहुंचा। गांव से निकली शवयात्रा अदरी, मझवारा, रघौली घोसी होते हुए मुक्तिधाम पर पहुंची जहां शस्त्र सलामी के बाद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा घोसी नगर के गांधी तिराहा से होकर गुजरने की सूचना पर हजारों लोग हाथों में तिरंगा लिये यात्रा में शामिल होने के लिये इंतजार करते रहे थे। जैसे ही शवयात्रा मझवारा होते हुए नगर के गांधी तिराहे पर पहुंची भारत माता की जय व गणेश यादव अमर रहे के नारे से पूरा नगर गूंज उठा। तिराहे पर शवयात्रा में शामिल होने के लिये घोसी ब्लाक प्रमुख सुजीत कुमार सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे व श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें