ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ181 मरीजों का नि:शुल्क उपचार

181 मरीजों का नि:शुल्क उपचार

क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैयाकोट, सचुई और खुरहट अस्पताल के प्रांगण में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन...

181 मरीजों का नि:शुल्क उपचार
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 01 Nov 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

चिरैयाकोट। क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैयाकोट, सचुई और खुरहट अस्पताल के प्रांगण में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। जिसमें आये कुल 181 लोगों का निशुल्क: दवा उपचार चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी के देख रेख में 42 पुरूष, 41 महिला और 10 बच्चे सहित कुल 49 लोगों का नि:शुल्क दवा उपचार हुआ। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सचुई केन्द्र प्रभारी डा.प्रवीण कुमार के मौजूदगी में18 पुरूष, 12 महिला और 9 बच्चों का दवा उपचार हुआ। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरहट मे डा.कमलेश गुप्ता के मौजूदगी मे 19 महिला, 20 पुरूष 10 बच्चों का दवा उपचार हुआ।

चार स्थानों पर लगा स्वास्थ्य मेला : दोहरीघाट। ब्लॉक में महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोठा, बेला कसैला, रसूलपुर और सुगी चौरी पर स्वास्थ्य मेला लगा। जिसमें डॉक्टरों द्वारा टीवी, पेचिश, दमा, बुखार, सर्दी, टाइफाइड आदि रोगों का निदान किया गया। साथ ही कोरोना की जांच आरटी पीसीआर द्वारा 100 व्यक्तियों का किया गया। ब्लड प्रेशर के मरीजों का भी उपचार हुआ। ग्रामीण अंचल में मेला लगने से ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस अवसर पर डा.फैजान, डा.अनिल कुमार, डा. प्रवीण यादव, डा.प्रशांत दुबे, डा.दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें