Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFree checking and conceiving program of pregnant women

गर्भवतियों की नि:शुल्क जांच व गोदभराई कार्यक्रम

Mau News - भारत विकास परिषद की ओर से नगर के श्याम संजीवनी अस्पताल सभागार में आयोजित गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच व गोदभराई कार्यक्रम आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 11 March 2021 03:11 AM
share Share
Follow Us on

मऊ। निज संवाददाता

भारत विकास परिषद की ओर से नगर के श्याम संजीवनी अस्पताल सभागार में आयोजित गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच व गोदभराई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 72 महिलाओं की हड्डी की जांच, 64 की एनीमिया की जांच, 38 की थायराइड की जांच के साथ ही 4 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की गई।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ सदस्य ज्येति सिंह ने कहा कि परिषद द्वारा हर माह आयोजित होने वाले इस शिविर के माध्यम से न केवल गर्भवती माताओं को बच्चों को संस्कारित बनाने की शिक्षा दी जा रही, बल्कि एनीमिया की जांच कर उन्हें स्वस्थ रखने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। दुर्गावती ने कहा कि बच्चों की पहली गुरू मां होती है। मां जैसे चाहे अपने बच्चे को ढाल सकती है। अच्छे संस्कार देगी तो बच्चा समाज में अच्छा काम करेगा और बुरा संस्कार देगी तो संसार में बुराइयां फैलाएगा। इस लिए मां को चाहिए कि गर्भावस्था से ही बच्चों को अच्छे संस्कार देना प्रारंभ कर दे। परिषद की प्रांतीय पदाधिकारी डा. अलका राय ने कहा कि मां बच्चे को स्वस्थ तभी रख सकती जब वह खुद स्वस्थ हो। इस लिए परिषद विगत वर्षों से प्रयासरत है कि हर माता स्वस्थ, सुरक्षित व संस्कारित रहे व अपने परिवार व बच्चे को भी संस्कारित बनाए। इस दौरान हाल ही मे जन्मी 3 बच्चियों के परिजनों को 11-11 सागौन के पौधे व एक हजार रुपए से खाता खोलवाकर पासबुक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.एसएन राय ने किया। इस अवसर पर मुरारीलाल केडिया, रश्मि बरनवाल, अनीता मिश्रा, चांदनी वर्मा, सुमन पांडेय, पल्लवी राय, प्रियंका राय, संगीता यादव,वशीम अहमद, भगवान पटेल, विजय राय आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें