Four Inter-District ATM Thieves Arrested in Mau with 132 Cards and Cash चार अंतरजनपदीय शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFour Inter-District ATM Thieves Arrested in Mau with 132 Cards and Cash

चार अंतरजनपदीय शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

Mau News - मऊ में पुलिस ने रेलवे स्टेशन कालोनी के पास से चार अंतरजनपदीय एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 132 एटीएम कार्ड और 4125 रुपये नकद बरामद हुए। ये चोर लोगों को धोखा देकर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
चार अंतरजनपदीय शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

मऊ। थाना कोतवाली पुलिस टीम रविवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन कालोनी के पास से दबिश देकर चार अंतरजनपदीय शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एटीएम चोरों के पास से अलग-अलग बैंकों के 132 एटीएम कार्ड और 4125 नगदी बरामद किया गया। मामले का पर्दाफाश सोमवार क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय ने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार एटीएम चोर लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाल लेते थे। गिरफ्तार एटीएम चोर प्रतापगढ़, वाराणसी और मऊ जिले के निवासी है। पुलिस टीम गिरफ्तार अंतरजनपदीय शातिर एटीएम चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस टीम रविवार की शाम को चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिला कि रेलवे स्टेशन कालोनी के पास चार शातिर अंतरजनपदीय एटीएम चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए है। मुखबिर से सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम ने कालोनी के पास दबिश दकर चारों एटीएम चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अंतरजनपदीय शातिर एटीएम चोरों की शिनाख्त मो. समीर खान निवासी बासुपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, आफताब निवासी शिवनगर कालोनी चांदमारी बड़ा लालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, आदित्य सिंह निवासी काझा नरीम पट्टी थाना रानीपुर जिला मऊ और सुधांशू सिंह निवासी बाबूतारा थाना लीलापुरा जनपद प्रतापगढ़ के रुप में किया गया। गिरफ्तार एटीएम चोरों के पास से पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से झांसा देकर चोरी किए गए विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड बरामद किया। गिरफ्तार अंतरजनपदीय शातिर एटीमएम चोरों से पुलिस टीम गहनता के साथ पूछताछ में जुटी हुई है।

वाराणसी, चंदौली और प्रतापगढ़ में दर्ज हैं मुकदमें

मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़ जिलों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार अभियुक्तों अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।

शहर कोतवाली में दर्ज किया गया मुकदमा

मऊ। गिरफ्तार चोरों अंतरजनपदीय एटीएम चोरों के खिलाफ शहर कोतवाली में धारा 3 (5), 318 (2), 318 (4), 317 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।