ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊउड़ रहा धूल का गुबार, सांस लेना दुश्वार

उड़ रहा धूल का गुबार, सांस लेना दुश्वार

दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत नेशनल हाइवे 29 पर दिन भर धूल उड़ने से इलाकाई लोग परेशान हैं। दुकानों व घरों में साफ सफाई के थोड़ी देर बाद ही सामानों पर धूल की परत छा जाती है। इसके अलावा लोग आंख और सांस की की...

उड़ रहा धूल का गुबार, सांस लेना दुश्वार
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 28 Jan 2019 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत नेशनल हाइवे 29 पर दिन भर धूल उड़ने से इलाकाई लोग परेशान हैं। दुकानों व घरों में साफ सफाई के थोड़ी देर बाद ही सामानों पर धूल की परत छा जाती है। इसके अलावा लोग आंख और सांस की की चपेट में आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक धूल उड़ने से अब तो सांस लेना मुश्किल हो रहा है। उधर, लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि संबंधित महकमे के बड़े अफसरों से सड़क की दशा सुधारने की कई बार मांग की गई, लेकिन अभी तक नतीजा कुछ नही मिला है। एक माह पहले इस सड़क के गड्ढे को भरा गया था,जो अब धीरे धीरे पुन: उखड़ने लगी है।कुसम्हा बजार से दोहरीघाट तक नेशनल हाइवे-29 पर इस कदर धूल उड़ रही है कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।इस सड़क पर दिन भर धूल उड़ती रहती है। वाहन फर्राटा भरते हुए निकलते हैं तो दुकानों व घरों में धूल भर जाती है।सबसे ज्यादा दिक्कत गोठा पीली कोठी से लेकर सुदामापुरी तक है। इस दो किमी के अंदर इतनी धूल उड़ रही है कि घरो में धूल की परत जम जा रही है। राहगीरों की आंख में इतनी धूल भर जाती है कि कुछ देर के लिए वह तिलमिला उठता है। धूल का अंधड़ उठने से सामने से आने वाला वाहन दिखाई तक नहीं देता है। ऐसे में अक्सर दोपहिया वाहन सवार असंतुलित होकर दुघर्टना का शिकार हो जाता है। धूल के गुबार के कारण आसपास के दुकानदार खासे परेशान है। मुख्य मार्गों पर उड़ रही धूल के कारण आसपास के दुकानदार आंख व सांस समेत कई बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। क्षेत्र के रामप्रसाद, उदयभान यादव, केशभान चौहान, राममोहन सिंह, केदारनाथ पांडेय, अमिनचन्द राय, इंद्रमोहन प्रजापति, सुरेश सिंह आदि का कहना है कि सड़कों पर उठती धूल के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सवाल करते हैं कि जब जनवरी में यह हाल है तो मई-जून में क्या होगा। इन सभी लोगों ने जिलाधिकारी से खस्ताहाल सड़क को ठीक कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें