कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान खाक
Mau News - चिरैयाकोट के रायपुर बाजार में एक कपड़े की दुकान में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है और...

चिरैयाकोट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अन्तर्गत रायपुर बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार की देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक ने चिरैयाकोट थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया रायपुर बाजार निवासी मकबूल की रायपुर बाजार में कपड़े की दुकान स्थित है। नित्य की भांति रविवार की शाम को दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। इस बीच अज्ञात कारणों से देर रात को दुकान में आग लगने से दुकान में रखा एक लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सोमवार की भोर में दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दुकान मालिक को दिया। सूचना मिलते ही दुकानदार आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया। दुकान पहुंचने के बाद जब दुकानदार शटर खोला तो दुकान के अंदर से निकलता धुआं और जला सामान देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गया। दुकान मालिक ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण दो माह से उसका बिजली का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया है, इसलिए आग बिजली के शार्ट सर्किट से नहीं लगा है। घटना के बाबत पीड़ित दुकान मालिक ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।