खरीफ में 4850 किसानों ने कराया फसल का बीमा
मऊ जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4850 किसानों ने खरीफ सीजन में अपनी फसलों का बीमा कराया है। बीमा कंपनी ने 33 लाख 50 हजार रुपये प्रीमियम जमा किया है। 2023 में 8163 किसानों ने बीमा कराया...
मऊ। जिले में किसान अपनी फसलों का बीमा कराने में रूचि लेने लगे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कंपनियों ने खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान के लिए मोटा प्रीमियम जमा कराया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में खरीफ फसल के लिए 4850 किसानों ने अपना बीमा कराया है। इसके लिए बीमा कंपनी ने इन किसानों का 33 लाख 50 हजार रुपये का प्रीमियम भी जमा कराया है। उपकृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि किसानों को फसलों की नुकसान के बाद काफी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर नुकसान हुए फसलों की भरपाई के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। इसमें किसानों को मामूली प्रीमियत पर रबी और खरीफ की फसलों का बीमा दिया जाता है। खरीफ में धान, ज्वार, बाजरा, मक्का सहित अन्य फसलों का बीमा होता है। खरीफ में सबसे ज्यादा किसानों ने धान का बीमा कराया है। इसके अलावा अन्य फसलों के किसान काफी कम हैं। बताया कि वर्ष 2024-25 में खरीफ सत्र में जिले से 4850 किसानों ने बीमा कराया है। इसमें 90 फीसदी किसान धान की फसल के हैं। किसानों का बीमा होने के बाद कंपनी इन किसानों के खाते से बीमा प्रीमियम के रुप में 33 लाख 50 हजार रुपये भी जमा करा चुकी है। साथ ही बताया कि फसल बीमा कराने के लिए 31 अगस्त तक तिथि निर्धारित है। किसान खतौनी व पासबुक की फोटो काफी लेकर नजदीक के सहज जनसेवा केन्द्र पर जाकर फसलों का बीमा करा सकते हैं। प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति होने के 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नम्बर पर सूचना दें। बीमा कम्पनी क्षति का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति खाते में भेज देगी। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए अपील किया।
गत वर्ष किसानों को मिला 1.33 करोड़ का क्लेम
मऊ। खरीफ वर्ष 2023 में जिले से 8163 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया था। इसमें कंपनी ने 3704 किसानों को फसल बर्बादी के बाद बीमा का क्लेम दिया था। कंपनी ने बर्बाद हुई फसलों की जांच के बाद किसानों को एक करोड़ 33 लाख 34 हजार रुपये क्लेम के रुप में भुगतान किया था। जिसे पाकर किसानों ने काफी राहत महसूस किया था।
31 अगस्त तक अब भी मौका
खरीफ सीजन 2024 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के किसान 31 अगस्त तक अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। इसके बाद इस सीजन में फसलों का बीमा नहीं हो पायेगा। किसान रबी और खरीफ की फसलों में अपना बीमा जरूर कराएं, इससे उन्हें लाभ होगा और उनके नुकसान की भरपाई हो सकेगी।
सत्येन्द्र सिंह चौहान, उपकृषि निदेशक-मऊ
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।