Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsEnhanced Security Measures for Devotees Traveling to Mahakumbh in Mau District

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिले में बढ़ी चौकसी

Mau News - मऊ जिले में महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रेलवे और रोडवेज स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 17 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिले में बढ़ी चौकसी

मऊ, संवाददाता। महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिले में चौकसी तेज कर दी गई है। रविवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान एआरएम और स्टेशन अधीक्षक को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया। चेताया कि महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चूक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम-एसपी के स्टेशन के औचक निरीक्षण से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। मऊ जिले में महाकुम्भ स्नान को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रोडवेज बस और महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं। स्टेशन पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने रविवार को संयुक्त रुप से स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी श्रद्धालु को आवागमन में किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रमुख चौराहों और मार्गों पर कहीं पर भी जाम जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त-दुरुत बनाया जाए। रोडवेज विभाग के एआरएम समेत अधिकारियों को निर्देशित किए कि निर्धारित रूटों पर समय से बसों का संचालन कराया जाए, जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने बस स्टेशन पर शौचालय साफ-सुथरा रखने साथ ही पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था करने का भी सख्त निर्देश जारी किया। रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक को ट्रेनों का आवागमन सुचारु रखने को लेकर निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वृजेन्द्र कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक राम प्रभाव यादव, आरपीएफ, जीआरपी प्रभारी समेत समेत उच्चाधिकारी और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

आरपीएफ और जीआरपी ने किया जांच-पड़ताल

मऊ। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों की सघन जांच-पड़ताल किया। साथ ही साथ सभी यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेनों में जगह भी दिलवाया। विशेषतौर पर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों से आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें