ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊप्राथमिक पाठशाला की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

प्राथमिक पाठशाला की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

मऊ । संवाददाता सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा काफी...

प्राथमिक पाठशाला की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 19 Sep 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । संवाददाता

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा काफी सख्त रुख अख्तियार किया गया है। इस क्रम में शनिवार की शाम को जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल के निर्देशन में एसडीएम सदर जेपी यादव की देखरेख में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। उपजिलाधिकारी जेपी यादव की देखरेख में सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर के समीप स्थित ग्राम सभा खालिसपुर में गाटा संख्या 174, रकबा-364 एयर जो कि प्राथमिक पाठशाला के खाते की भूमि है को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। खाली करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य लगभग 30-40 लाख रूपये आंका गया है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि जनपद में भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान ठोस कार्रवाई को लेकर सभी उपजिलाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। भूमि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें