ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजीएसटी हटाएं नहीं तो देशव्यापी आंदोलन होगा

जीएसटी हटाएं नहीं तो देशव्यापी आंदोलन होगा

मुहम्मदाबाद गोहना। हिन्दुस्तान संवाद

जीएसटी हटाएं नहीं तो देशव्यापी आंदोलन होगा
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 12 Nov 2018 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुहम्मदाबाद गोहना। हिन्दुस्तान संवाद

हज कमेटी से जाने वाले यात्रियों पर से जीएसटी हटाई जाये। हजयात्रियों पर जीएसटी लगाना किसी भी तरह उचित नहीं है। यह एक धार्मिक यात्रा है। यह बातें रविवार को हज सेवा समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद अहमद आजमी ने नगरीपार गांव में स्थित अपने आवास पर प्रेस प्रतिनिधियों से कही।

श्री आजमी ने कहा कि हज सेवा समिति के प्रयास से ही लखनऊ और वाराणसी से उड़ान शुरू होने के साथ-साथ प्रदेश में दो-दो स्थानों लखनऊ और गाजियाबाद में हज हाउस की स्थापना की गई। सरकार ने किराए पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगा दी जो पूरी तरह मानवता विरुद्ध है और हाजियों के साथ अन्याय है। कहा कि हजयात्रा को जीएसटी से मुक्त किया जाए लेकिन सरकार हाजियों की मांग पर तनिक भी विचार नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि 2018 में एअर इंडिया ने 18 प्रतिशत जीएसटी प्रति हज यात्री से वसूल किया था। जिससे वाराणसी से प्रति हज यात्री को 90 हजार रुपये किराया अदा करना पड़ा। जबकि 50 हजार रुपये में लोग मक्का मदीना जाकर उमरा करके चले आते हैं। इधर हज के लिए सरकारी माध्यम से जाने पर 90 हजार रूपये सिर्फ किराया ही वहन करना पड़ता है। कहा कि लोग उम्र के अंतिम दिनों में हज करने जाते है ताकि एक पवित्र यात्रा हो सके। अगर केंद्र सरकार ने जीएसटी नहीं हटाया तो आल इंडिया हज सेवा समिति देश व्यापी जन आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें