विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान
Mau News - मधुबन में रविवार को विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें 100 से अधिक कनेक्शन काटे गए और 7 लाख से अधिक राजस्व जमा किया गया। उपभोक्ताओं के बिलों के मुद्दों के समाधान के लिए कैंप भी...

मधुबन। तहसील क्षेत्र के सूरजपुर विद्युत उपकेंद्र के गांवों में रविवार को बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों पर सोमवार को कार्रवाई की। इस दौरान 100 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटने के साथ ही सात लाख से अधिक राजस्व भी जमा कराये। विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही। विभाग की ओर से दरगाह ग्रामसभा के पकड़ी चौक में ओटीएस के हित कैंप लगाया गया। इसमें उपभोक्ताओं के बिल संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। बकाया बिलों में आवश्यक सुधार किये गये। समाधान कैंप में 115 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। विभाग की ओर से सूरजपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दरगाह, कोल्हुआ खास, चक विलायत, आदमपुर, राजेंद्र नगर आदि गांवों में डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एमडी शम्भू कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में विभाग एकमुश्त समाधान योजना चला रहा है। बकाया बिलों पर भारी छूट दी जा रही है। उपभोक्ता इसका भी लाभ उठाएं। इस दौरान एसडीओ दोहरीघाट अम्बिका प्रसाद, अवर अभियंता अरुण पांडेय, दया प्रजापति, नोडल अधिकारी आशीष कुमार, मदन यादव, संजय कुमार, विजय सिंह, शत्रुघ्न चौहान, रमेश सिंह, राजेश सिंह, बब्लू, धीरज, अरुण कुमार, सुभाष आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।