जनसमस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने पर लगाई फटकार
Mau News - घोसी तहसील में बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप लगाए। प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर समाधान के निर्देश दिए। 24 बकायेदारों के कनेक्शन...

घोसी। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिजली विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना के अतर्गत मेगा कैंप लगाया गया। नगर के कस्बा स्थित शिव मंदिर के पास रविवार को आयोजित मेगा कैंप में पहुंचे पूर्वांचल विद्युत वितरण खण्ड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने निरीक्षण किया। जन समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद को फटकार लगाई। बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के बिलों को जमा कराने के निर्देश दिए। कैंप में पहुंचे उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार ने कहा कि इस कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराकर उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। कैम्प में घरेलू, कमर्शियल, किसान हर उपभोक्ताओं के लिये लाभ है। मीटर रीडिंग, बिल सम्बंधित समस्या, मीटर सम्बंधित समस्या को लेकर 1912 पर शिकायत दर्ज करा निस्तारण करा सकते हैं। उपभोक्ताओं के समस्याओं के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों को संवेदनशील रहते हुए समस्याओं को सुनने और नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। अचानक मेगा कैम्प में एमडी के औचक निरीक्षण से बिजली विभाग में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान मुख्य अभियंता आजमगढ़ क्षेत्र नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता आरके पाण्डेय, अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश, उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, अवर अभियंता अजय त्रिवेदी, एसडीसी घोसी विजय शंकर, तेज बहादुर यादव, लल्लू शर्मा, रविन्द्र, बृजेश यादव, प्रवीन, हसीब, इमरान सहित बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
24 बकायेदारों के काटे कनेक्शन, जमा कराए पांच लाख
मधुबन। तहसील क्षेत्र के टेसूपार उपकेंद्र से सम्बंधित गांवों में बिजली विभाग ने बड़े बकायादारों पर कार्रवाई की। इस दौरान 24 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। बकाया बिल के रूप में 5 लाख 11 हजार रूपये जमा भी कराये। सुल्तानपुर में आयोजित कैम्प में पहुंचे 35 लोगों ने अपना पंजीकरण भी कराया। इस दौरान अवर अभियंता अरुण पांडेय, दया प्रजापति, नोडल अधिकारी आशीष कुमार, मदन यादव, संजय कुमार, विजय सिंह, शत्रुघ्न चौहान, रमेश सिंह, राजेश सिंह, बब्लू, धीरज, अरुण कुमार, सुभाष आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
कैम्प में 20 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
दोहरीघाट। क्षेत्र के फरसरा बुजुर्ग गांव में रविवार को विद्युत विभाग जेई दिनेश के नेतृत्व में ओटीएस योजना के तहत कैंप में 20 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया। बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 39 बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटे गए। साथ ही 2.46 लाख रुपये की बकाया राशि वसूली गई। जेई दिनेश ने बताया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों को छूट और सरल किस्तों में भुगतान करने का अवसर देना है। इस दौरान संतोष यादव, अज्जू राय सहित अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।
नगदोपुर और पड़ेरुआ में लगा कैम्प
मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगदोपुर तथा पडे़रुआ में बिजली विभाग की ओर से कैम्प आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 115 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया। साथ ही 70 विद्युत के बड़े बकायेदारों की लाईन काटने की कार्रवाई की गई। वहीं राजस्व के रूप में 13 लाख 28 हजार रुपए जमा कराए। अधिशासी अभियंता घनेंद्र सिंह ने उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा, छोटेलाल, सतेंद्र कुमार, रामविलास पासवान, राजेश सोनकर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।