Electricity Department Crackdown FIRs Filed Against Illegal Connections in Mau बिजली चोरी में आठ के खिलाफ एफआईआर, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsElectricity Department Crackdown FIRs Filed Against Illegal Connections in Mau

बिजली चोरी में आठ के खिलाफ एफआईआर

Mau News - मऊ में विद्युत विभाग ने अधीक्षण अभियंता राकेश पाण्डेय के आदेश पर छापेमारी की। एसडीओ अमित कुमार की अगुवाई में बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। घरेलू विद्युत का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी में आठ के खिलाफ एफआईआर

मऊ, संवाददाता। विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार को अधीक्षण अभियंता राकेश पाण्डेय के निर्देश पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में रहनिया उपकेंद्र के बुलाकीपुरा, खीरी बाग मुहल्लों में चेकिंग किया गया। इस दौरान बिना कनेक्शन बिजली उपयोग करने वाले आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं लूम का कनेक्शन लेकर घरेलू विद्युत का उपभोग करते पकड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई किया गया। ओटीएस योजना के बाद भी विद्युत बिल का बकाया नहीं जमा करने पर 12 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया गया। एसडीओ अमित कुमार ने चेताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अवर अभियंता जमुना प्रसाद, राजाराम, पवन तिवारी, विजलेत अवर अभियंता पवन तिवारी, बिजनेस प्रभारी अजीत सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।