Electricity Consumers Benefit from OTS Scheme in Muhammadabad Gohana शिविर में 152 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsElectricity Consumers Benefit from OTS Scheme in Muhammadabad Gohana

शिविर में 152 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में ओटीएस योजना के तहत 152 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इस योजना के माध्यम से 12 लाख 18 हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। एसडीओ नीरज कुमार ने 31 दिसंबर तक योजना का लाभ उठाने की अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 25 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में 152 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महासो एवं पांच विद्युत उपकेंद्र में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान 152 उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत पंजीयन कराया। इस दौरान राजस्व के रूप में 12 लाख 18 हजार रुपये की प्राप्ति हुई। कैंप में एसडीओ नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ उठाने पर उपभोक्ता को 100 प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। मौके पर अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा, छोटेलाल, सत्येंद्र कुमार, रामविलास पासवान, विपिन चतुर्वेदी, जितेंद्र यादव, उमेश यादव, चंद्रभूषण यादव, अरविंद कुमार, राजेश सोनकर, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र आदि विद्युत विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।