ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊचिकित्सकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

चिकित्सकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्सकों की सेवा दशाओं तथा चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करने की मांग को लेकर चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट...

चिकित्सकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
मऊ। निज संवाददाताMon, 24 Sep 2018 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्सकों की सेवा दशाओं तथा चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करने की मांग को लेकर चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान चिकित्सकों ने चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चिकित्सक निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं, बावजूद इसके चिकित्सकों को सुविधा के नाम पर कुछ भी विशेष नहीं मिलता है। यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश राज्य में चिकित्सा सेवाओं को प्रभावी, संवेदनशील व गुणवत्तापूर्ण बनाने के भागीरथ उपाय किए जा रहे हैं। प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के साढ़े अठारह हजार राज्य पत्रित चिकित्साधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला उनका संगठन चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धताओं को मूर्तरुप सदैव के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। साथ ही साथ यह भी कहा गया कि राज्य की 22 करोड़ से अधिक जनसंख्या को चिकित्सा, स्वास्थ्य की सेवाएं देने का दायित्व प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्सकों पर ही है। इसलिए सरकार चिकित्सकों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें