सुबह 11 बजे तक नहीं पहुंचे डाक्टर, मरीज परेशान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौसम में आए बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है, बावजूद अस्पताल में डाक्टर समय से नहीं आ रहे...

मोहम्मदाबाद गोहना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौसम में आए बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है, बावजूद अस्पताल में डाक्टर समय से नहीं आ रहे हैं। चिकित्सकों के उपस्थित नहीं रहने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे अस्पताल के चिकित्सक का कक्ष खाली नजर आया तथा चिकित्सक अपनी कुर्सी पर तैनात नहीं मिले। मीडिया की टीम जब अस्पताल पहुंची तो देखा कि चिकित्सक कक्ष का दरवाजा खुला है और चिकित्सक नदारद हैं। इस बीच मरीज डाक्टरों के इंतजार में परेशान नजर आये। एक तरफ सरकार द्वारा मरीजों के लिए तमाम संसाधन मुहैया करायी जा रही है, लेकिन चिकित्सक समय से ड्यूटी पर नहीं मिल पाते हैं। जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मरीज परेशान होकर अपने घरों को चले जा रहे हैं।
