
स्टेशन पर कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश
संक्षेप: Mau News - मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनर्विकास कार्यों की प्रगति देखी और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सफाई, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा पर ध्यान दिया। पुराने...
मऊ। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने बुधवार को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत मऊ स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति देखी। सम्बंधित को सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन के रख-रखाव एवं साफ-सफाई तथा कूड़ा पात्रों को उचित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने रेल परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा एवं सतर्कता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से अपराह्न मऊ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरे और प्लेटफार्म के सरफेस पर चल रहे ग्रेनाईड लगाने के कार्यों को देखा।

इस दौरान छूटे हुए कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मऊ रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं के निमित्त साफ-सफाई, स्टाल, वाटरबूथ, प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एवं प्लेटफार्म के छाजनों के विस्तार का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्लेटफार्म पर दिखाई दे रहे सिगनल एवं दूरसंचार से सम्बंधित केबिलों की उचित प्रकार से लेसिंग और पैकिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मऊ स्टेशन की परिचालिनिक व्यवस्था में संरक्षा, बर्थिंग ट्रैक का वाटर क्लियरेंस, स्टेशन का ड्रेनेज, यार्ड के सिग्नलों की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, लिफ्ट एवं एस्केलेटर के रख रखाव, पॉइंट मशीनों की ओइलिंग एवं ग्रीसिंग, संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण, काशन ऑर्डर एवं ओवरहेड ट्रेक्शन के साथ ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (द्वितीय) यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे। पुराने पार्सल कार्यालय को नए में शिफ्ट करने के निर्देश मऊ। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक पुराने पार्सल कार्यालय पहुंचे। पुराने पार्सल कार्यालय को नए पार्सल कार्यालय में शिफ्ट करने तथा नए पार्सल कार्यालय का रास्ता चौड़ा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने आईआरसीटीसी द्वारा संचालित खान-पान स्टालों एवं बंद पड़े भोजनालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को उसके निर्बाध संचालन एवं विद्युत प्रकाश एवं पंखो की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। रेलवे ट्रैक किनारे उगी झाड़ियों को हटाने के निर्देश मऊ। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैक के किनारे बरसात के कारण उत्पन्न खर-पतवारों एवं झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिया। ट्रैक के आस-पास जल जमाव न होने देने और रेलवे ट्रैक के किनारों को जंकरोधी पेंट लगाने का निर्देश दिया। जल प्लावन क्षेत्रों में वाटर लेवल की लगातार मानिटरिंग कर सतर्कता आदेश जारी करने तथा ट्रैक की पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




