Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDL Ed Third Semester Exams Peacefully Conducted Under CCTV Surveillance in Mau

डीएलएड : तीन पालियों में 285 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

मऊ में मंगलवार को 13 केंद्रों पर डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्वक तीन पालियों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। कुल 285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान उच्चाधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 13 Aug 2024 06:02 PM
share Share

मऊ। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को 13 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीन पालियों में शांतिपूर्वक हुई। तीनों पालियों में कुल 285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 3710, द्वितीय में 3918 और तृतीय में 3627 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्रों का सचल दस्ते ने निरीक्षण किया। कहीं पर किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। जिले में डायट सहित 92 कॉलेजों में डीएलएड कि पढ़ाई हो रही है। मंगलवार को दूसरे दिन डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 13 केंद्रों पर हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल 3801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 3710 ने परीक्षा दी। 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर उच्चाधिकारी भ्रमण करके जायजा लेते रहे। वहीं, दूसरी पाली में गणित की परीक्षा सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक चली। दूसरी पाली में 4022 पंजीकृत थे, जिसमें 3918 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, तृतीय पाली की परीक्षा दो बजे से चार बजे तक चली। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान 3717 पंजीकृत थे, जिसमें 3627 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान व्यापक सख्ती अपनाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें