बीपीएससी पीजीटी में दिव्यांशु ने फहराया परचम
Mau News - दिव्यांशु सिंह, जो रतनपुरा ब्लॉक के गहनी ग्राम पंचायत के निवासी हैं, ने बिहार लोक सेवा आयोग के गणित विषय में प्रथम रैंक प्राप्त की है। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। दिव्यांशु की प्रारंभिक...

पहसा। रतनपुरा ब्लॉक के गहनी ग्राम पंचायत निवासी दिव्यांशु सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग के गणित विषय में प्रथम रैंक लाकर जनपद का मान बढ़ाया है। बेटे के लेक्चरर बनने पर परिजनों में खुशी छाई हुई है। दिव्यांशु सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव से हुई। जबकि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढाई उन्होंने रामकरण इंटर कॉलेज भीनपुरा से की। दोनों कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। उन्होंने बीएससी और एमएससी प्रयागराज से उत्तीर्ण की है। उनके प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं माता गृहिणी हैं। बेटे को लेक्चर बनने की सूचना मिलते ही दोनों खुशी से झूम उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।