Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊDistrict Magistrate Reviews Road Safety and Law Order in Mau

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

मऊ जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति और कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक में ओवर ब्रिज गैप, सड़क संकेतक और ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर दुर्घटनाओं को कम करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 17 Aug 2024 09:58 AM
share Share

मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को हुई। जिला सड़क सुरक्षा समिति के गत माह के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सिकटिया ओवर ब्रिज पर गैप को भरने तथा तीव्र मोड़ पर संकेतक लगाने एवं मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले सड़कों पर ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यातायात निरीक्षक तथा एआरटीओ को सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौतों को कम करने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। अभियोजन शाखा के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अभियोजन पक्ष को अदालतों में मजबूत पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। जिलाधिकारी ने गुण दोष के आधार पर रिहाई वाले मामलों में अपील करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त निदेशक अभियोजन को रिहाई वाले मामलों की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिससे उसकी समीक्षा कर अग्रिम कार्रवाई की जा सके। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अवैध जहरीली शराब एवं मादक द्रव्य पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये। महिला संबंधी अपराधों में गत माह की तुलना में कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने इसमें और सक्रियता बरतने के निर्देश दिए। गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्तियों का पता लगाकर कुर्क की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अपराध करने वालों को चिन्हित करने के साथ ही साथ उन्हें सजा दिलाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष तथा अभियोजन पक्ष से जुड़े समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें