मांगों को लेकर जिला सहकारी बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय गांधी आश्रम के निकट जिला सहकारी बैंक मोहम्मदाबाद गोहना में कार्यरत शाखा प्रबंधक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांग...

मोहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय गांधी आश्रम के निकट जिला सहकारी बैंक मोहम्मदाबाद गोहना में कार्यरत शाखा प्रबंधक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बैंक परिसर में बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करते हुए मांगों को पूरा करने के लिए आवाज बुलंद किया। साथ ही चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर 26 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देने की चेतावनी दिया।
कोऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने वेतन पुनरीक्षण व कंप्यूटराइजेशन के वित्तीय अनियमितता की जांच सहित 5 सूत्री मांग को लेकर बैंक के मुख्य गेट पर विरोध प्रकट किए। शाखा प्रबंधक रमाशंकर यादव ने बताया कि दूसरे चरण में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक हम बैंक के 5 कर्मचारी धरना दे रहे हैं। जबकि 26 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अगर 31 अगस्त तक हम लोग की मांगों को नहीं माना गया तो 5 सितंबर को प्रदेश के समस्त जिला सहकारी बैंकों में हड़ताल तथा धरना प्रदर्शन होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। धरने में सुरेंद्र कुमार, रमेश यादव, मिथिलेश सिंह, बेचन यादव, रमेश चंद यादव आदि जिला सहकारी बैंक से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
