ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊथिएटर में डांस के दौरान फायरिंग

थिएटर में डांस के दौरान फायरिंग

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवलास में हुई घटना, पुलिस ने आरोपित को किया...

थिएटर में डांस के दौरान फायरिंग
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 16 Nov 2018 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवलास में हुई घटना, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

नदवासराय। हिन्दुस्तान संवाद

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवलास में गुरुवार रात्रि को मेले में स्थित एक थिएटर में डांस के दौरान एक युवक अचानक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करने लगा। फायरिंग होते ही मौके अफरा-तफरी मच गयी। वहां उपस्थित पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आरोपित को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर व तीन जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने रात्रि में ही आरोपित के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

देवलास मेले में लगे गंगा थिएटर में बुधवार की रात्रि थाना कोपागंज क्षेत्र स्थित ग्राम कुर्थी जाफरपुर निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र अजहर थिएटर देख रहा था। इसी बीच अपना मनपसंद गाना बजाने की जिद करने लगा। थिएटर मालिक द्वारा मनपसंद गाना न बजाने पर अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने लगा। जिसे देख थिएटर में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर व तीन जिंदा कारतूस मिला। जिसे पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही साथ पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पकड़े गए आरोपी की पहचान शाकिर अली निवासी नई बस्ती पारा कोपागंज के रूप में हुई है। इस बारे में मेला इंचार्ज उमाकांत शुक्ला ने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने तीन फायर किए थे। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें