Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDilapidated Animal Hospital in Maugh Staff Forced to Work Amidst Fears of Collapse
कोपागंज पशु चिकित्सालय में छत और दीवारें जर्जर
Mau News - मऊ के कोपागंज नगर में लगभग 50 वर्ष पुराना पशु चिकित्सालय जर्जर अवस्था में है। छत और दीवारों का प्लास्टर टूटने से कर्मचारी भय में काम कर रहे हैं। एनएचएआइ की ऊँची सड़क के कारण बारिश के समय स्थिति और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 15 Jan 2025 01:03 AM

मऊ। लगभग 50 वर्ष पहले बनाए गए कोपागंज नगर में पशु चिकित्सालय की छत और दीवारें कब साथ छोड़ देंगी, यह कहना मुश्किल है। बावजूद भय एवं दहशत के बीच जर्जर भवन में ही बैठकर कर्मचारी पशुपालकों को सेवाएं देने के लिए विवश हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है, जब छत एवं दीवारों की प्लास्टर टूटकर न गिरती हो। हाल ये है कि बाहर से ही देखने में पशु अस्पताल खंडहर नजर आने लगा है। चिकित्सक और कंपाउंडर कक्ष के अंदर बैठने से डर रहे हैं। वहीं, एनएचएआइ की सड़क ऊंची हो जाने से वर्षा के समय स्थिति और भयावह हो जाती है। परिसर में पानी भर जाता है, जिसका निकास कहीं नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।