मंगलपाठ में उमड़े रहे श्रद्धालु
शहर क्षेत्र के ढेकुलियाघाट स्थित श्री बाबा देहलुदास मंदिर सेवा समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में आकर्षक सजावट के साथ रविवार को 5 वां सामूहिक जन कल्याण...
मऊ । शहर क्षेत्र के ढेकुलियाघाट स्थित श्री बाबा देहलुदास मंदिर सेवा समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में आकर्षक सजावट के साथ रविवार को 5 वां सामूहिक जन कल्याण श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भव्य श्रृंगार, आरती, पूजन-अर्चन, भजन, सुंदर झांकी व भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए जन कल्याण के लिए प्रार्थना किया गया। साथ ही साथ श्रद्धालुओं द्वारा पूजन-अर्चन के साथ हवन करते हुए जन कल्याण की कामना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयकारो से पूरा वातावरण गूंजायामान हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ संदीप अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। श्री राणीसती दादी जी के भव्य मनमोहक सजा सुन्दर दरबार के साथ खाटू के श्याम बाबा, हनुमान जी, शंकर जी, गणेशजी व अन्य देवी-देवताओं के दरबार काफी आकर्षक तरीके से सजाए गए थे। दरबार के सामने महिलाएं लाल चुनरी ओढ़े बड़े ही सुंदर मनोरमभाव जन कल्याण के लिए प्रार्थना कीं। विजय तुलस्यान, पवन बासोतिया, अर्चना तुलस्यान, कोमल अग्रवाल द्वारा पेश किए गए भक्ति गीतों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी भक्तों ने अपने परिवार के साथ श्री राणीसती दादी को रोली, मेंहदी, काजल की टिक्की लगाया साथ ही ज्योति दर्शन, पुष्प चढ़ा कर पूजन-अर्चन करते हुए भक्तों ने दादी का आर्शिवाद लिया। गणेश वंदना के साथ मंगल पाठ का शुभारंभ करते हुए भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री बाबा देहलूदास मंदिर सेवा समिति के सदस्य, पदाधिकारी समेत श्रद्धालु उपस्थित रहे।
