हर घर तिरंगा फहराने को लेकर सचिवों को निर्देश
कोपागंज विकासखंड में विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने सचिवों को दिया निर्देश कि हर घर में तिरंगा फहराए और पौधरोपण के लिए विशेष निर्देश दिए।
पूराघाट। कोपागंज विकासखंड के साभागर में बुधवार को दोपहर खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने सचिव संग बैठकर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर सचिवों को निर्देश दिया। कहा कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर समीक्षा किया। प्रगति के बारे में जानकारी लेकर जल्द आवास पूरा कराकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं पौधरोपण को लेकर विशेष निर्देश दिया। कहा कि सभी ग्रामसभाओं में लगे पौधों का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा। कहा कि कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सचिव राजन सिंह, अर्चना सिंह, सरोज कुमार, आयुष शाही, विवेकमणि यादव सहित सभी सचिव और कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।