ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊउप शिक्षा निदेशक ने मुहल्ला पाठशाला का किया निरीक्षण

उप शिक्षा निदेशक ने मुहल्ला पाठशाला का किया निरीक्षण

शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के शिक्षकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संचालित मुहल्ला पाठशाला...

उप शिक्षा निदेशक ने मुहल्ला पाठशाला का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 04 Aug 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

घोसी। हिन्दुस्तान संवाद

शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के शिक्षकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संचालित मुहल्ला पाठशाला का निरीक्षण उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट हरी सिंह शाक्य ने किया। उन्होंने मोहल्ला पाठशाला की कक्षाएं स्वंय लेते हुए कहा कि कोविड-19 काल में बच्चों की शिक्षा का एक बेहतर विकल्प है मोहल्ला पाठशाला। वास्तव में सभी शिक्षकों को चाहिए कि मुहल्ला पाठशाला के माध्यम से सभी बच्चों तक शिक्षा सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास करें।

निरीक्षण में उपस्थित नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी अजब सिंह यादव ने कहा कि मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत हर बच्चे को ग्रेड काम्पिटेन्ट बनाने का प्रयास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके पूर्व उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य हरी सिंह शाक्य एवं खण्ड़ शिक्षा अधिकारी घोसी अजब सिंह यादव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली का कायाकल्प के अट्ठारह पैरामीटर तथा ई- पाठशाला, मुहल्ला पाठशाला, शिक्षक डायरी , उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया और शतप्रतिशत सन्तुष्ट रहे। राज्य संदर्भ समूह के सदस्य अरविंद पाण्डेय ने भी बच्चों से प्रश्नों के माध्यम से प्रगति का जायजा लिया और संतुष्ट रहे। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ.अभिषेक यादव, एस.आर.जी. अरविन्द पाण्डेय, प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती, ए.आर.पी. अरविन्द आर्य, कमलेश राय, ललित राहुल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें