ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊशादी के सीजन में बढ़ी फूलों की मांग,दूल्हों की गाड़ियों की लग रही कतार

शादी के सीजन में बढ़ी फूलों की मांग,दूल्हों की गाड़ियों की लग रही कतार

मऊ, संवाददाता। लगन को लेकर इन दिनों फूलों की मांग और खपत दोनों बढ़ गई

शादी के सीजन में बढ़ी फूलों की मांग,दूल्हों की गाड़ियों की लग रही कतार
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 04 Dec 2022 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मऊ, संवाददाता।

लगन को लेकर इन दिनों फूलों की मांग और खपत दोनों बढ़ गई है। विवाह मंडप की सजावट,जयमाल के लिए आकर्षक माला व दूल्हे राजा की गाड़ी की सजावट में फूलों का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।

शहर के रोडवेज गेट,महिला अस्पताल के सामने,गाजीपुर तिराहा,मुंसिपुरा,भीटी समेत अन्य स्थानों पर दूल्हों की गाड़ियों को सजाने के लिए लम्बी कतारे फूल सजावट केंद्रों के बाहर लग रही है।गाड़ियों को कलाकारों द्वारा सुंदर ढंग से सजाई जा रही हैं।इससे फूलों का डिमांड और काफी बढ़ गया है।दूल्हे की गाड़ियों को सजाने के लिए गेंदा फूल के साथ ही रजनीगंधा की लड़ियों व गुलाब का डिमांड ज्यादा है।वही कुछ लोग सिर्फ गुलदस्ता,जालीदार कपड़ा,सिर्फ गुलाब से गाड़ी सजवा रहे।तो आगे में कृत्रिम फूल लगा एरिका का गुलदस्ता भी लगाया जा रहा है।जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है।मंडप सजाने का काम करने वाले राजू माली ने बताया कि वे बचपन से ही यह काम कर रहे हैं।शादी के अलावा खास मौके पर फूलों की मांग बढऩे के साथ-साथ फूलों के दाम बढ़ा दिए जाते हैं,जिससे उन्हें भी दाम बढ़ाकर बेचना पड़ रहा है,छोटा शहर होने के बाद भी आजकल लोग गाड़ी,मंडप सजाने के लिए फूलों का आर्डर दे रहे हैं।साथ ही कुछ लोग आर्डर में यह काम करा रहे हैं।फूल कारोबारी सुभाष कुमार बताते हैं कि जहां सामान्य दिनों में फूल व्यवसायी एक टोकड़ा मंगवाते हैं और उसकी खपत दो-तीन दिनों में होती है।लेकिन इन दिनों एक दुकानदार पांच-पांच टोकड़ा मंगवा रहे हैं।लगन के दिन एक दुकानदार कम से कम पांच गाड़ी की सजावट जरूर कर लेते हैं।फूलों की खपत इतनी बढ़ गई है कि डिमांड पूरा नहीं हो रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें