घाघरा में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप
थाना क्षेत्र अंतर्गत पतनई गांव के सामने सोमवार को घाघरा नदी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के सड़ने से भयंकर दुर्गंध उठ रही थी। सूचना पाकर मौके...

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र अंतर्गत पतनई गांव के सामने सोमवार को घाघरा नदी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के सड़ने से भयंकर दुर्गंध उठ रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतक की माँ ने हत्या का आरोप लगा कर थाने में तहरीर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच में जुट गई। पतनई गांव के सामने नदी किनारे पशुओ को चराने गए चारवाहों ने पानी में पड़ी देखी। जिसके बाद चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक की पहचान राजकुमार पुत्र जवाहिर उम्र 26 वर्ष निवासी चमरीयाव(छपरा) पोस्ट बीबीपुर थाना घोसी के रूप में हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतक की माँ दुलारी देवी ने पहचान किया। वहीं मृतक की माँ दुलारी देवी ने बताया कि तीन दिन पहले ही राजकुमार मुंबई से घर आया था। घर आने के बाद वह अपनी ससुराल चला गया था। ससुराल जाने के बाद उससे कभी बात नहीं हुई। मृतक की माँ ने बताया कि उसकी एक पुत्री तथा तीन पुत्र हैं। वहीं मृतक की मां दुलारी देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच में जुट गई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। जांच की जा रही है, जो भी रहेगा उसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
