ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊस्काउट में डीएवी इंटर कॉलेज अव्वल

स्काउट में डीएवी इंटर कॉलेज अव्वल

पब्लिक महिला सहर पीजी कॉलेज बरामदपुर के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड का जनपदीय 29वीं स्काउट एवं गाइड रैली समारोह का समापन गुरुवार को मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक...

स्काउट में डीएवी इंटर कॉलेज अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 13 Dec 2018 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पब्लिक महिला सहर पीजी कॉलेज बरामदपुर के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड का जनपदीय 29वीं स्काउट एवं गाइड रैली समारोह का समापन गुरुवार को मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार ने किया। स्काउट एवं गाइड रैली समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा टेंट लगाकर विभिन्न प्रकार की बनाई गई प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवलोकन किया।

कार्यक्रम के पूर्व स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया। स्काउट एवं गाइड रैली में सीनियर स्काउट में नगर क्षेत्र के डीएवी इंटर कॉलेज मऊ प्रथम, तहसील क्षेत्र के शहीद इंटर कॉलेज मधुबन प्रथम ,चंद्रमौली शिक्षा धाम इंटर कॉलेज कुरंगा मऊ द्वितीय स्थान पर रहा। इसी तरह सीनियर स्काउट में सोनी धापा खंडेवाल बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, तहसील क्षेत्र के शहीद इंटर कॉलेज मधुबन प्रथम, जूनियर स्काउट में नेशनल इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना प्रथम, तहसील क्षेत्र में बाबा थानीदास ग्रामीण विद्यापीठ इंटर कॉलेज सोनाडीह प्रथम, जूनियर गाइड में पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद गोहना प्रथम, तहसील क्षेत्र के फतेहपुर ताल तरोय गर्ल्स इंटर कॉलेज। इसी तरह बेसिक क्षेत्र में नगर क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना प्रथम, ब्लॉक क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय रास्तीपुर प्रथम, तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर ताल तरोय प्रथम रहे। इस अवसर पर डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी, इंदिरा तिवारी, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, दीनानाथ राय, प्रबंधक शेख सल्लू, रामजी सिंह, मोहम्मद इफ्तेखार, शेख अब्दुल्लाह, शेख राशिद, जय नारायण दुबे, पूनम, सरोज आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसीएस यादव प्रधानाचार्य डायट एवं संचालन शमा शेख ने किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाइड के लोगों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य का पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या एवं संयोजिका डा.साजिया रहमान ने आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें