ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊपरेशानी झेलकर घरों को रवाना हुए दिहाड़ी मजदूर

परेशानी झेलकर घरों को रवाना हुए दिहाड़ी मजदूर

कोरोना वायरस को लेकर इक्कीस दिनों के लॉक डाउन के उपरांत काफी संख्या में गैर जनपदों से आए दिहाड़ी मजदूर भी फंसे हुए...

परेशानी झेलकर घरों को रवाना हुए दिहाड़ी मजदूर
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 03 Apr 2020 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर इक्कीस दिनों के लॉक डाउन के उपरांत काफी संख्या में गैर जनपदों से आए दिहाड़ी मजदूर भी फंसे हुए हैं। इसके तहत शुक्रवार को आधा दर्जन की संख्या में दिहाड़ी मजदूर साधन नहीं मिलने पर पैदल ही धनबाद से जिले में प्रवेश किए। इस दौरान दिहाड़ी मजदूरों ने बताया कि उनका घर गोरखपुर में है और वे साधन के अभाव में पैदल ही आ रहे हैं। गोरखपुर निवासी जगदम्बा, सुरेश, कन्हैया, शैलेश, राजू ने बताया कि वे सभी लोग धनबाद में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते हैं। लेकिन लॉक डाउन के कारण वे कई दिनों से वहां फंसे हुए थे। खाने-पीने के सामान का अभाव होने के कारण वे सभी लोग एक अप्रैल को साधन के अभाव में पैदल ही घरों के लिए रवाना हुए। इस दौरान तीखी धूप के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें