बाइक की टक्कर से साइकिल सवार महिला घायल
स्वामीनाथ यादव निवासी पियारेपुर थाना कोतवाली घोसी अपनी पत्नी इश्रावती को साइकिल से लेकर अपनी ससुराल आजमगढ़ जनपद स्थित महुला जा रहे...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 01 Nov 2022 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें
दोहरीघाट। स्वामीनाथ यादव निवासी पियारेपुर थाना कोतवाली घोसी अपनी पत्नी इश्रावती को साइकिल से लेकर अपनी ससुराल आजमगढ़ जनपद स्थित महुला जा रहे थे। दोनों लोग अभी चिऊटीडाँड़ पहंुचे ही थे कि दोहरीघाट की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही इश्रावती देवी नीचे गिर गई। जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार ने तेजी से गाड़ी आगे बढ़ा दिया। जिससे मोटरसाइकिल का अगला पहिया इश्रावती देवी के पैर पर चढ़ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। वहीं मोटसाइकिल सवार भाग गया। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां महिला का डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
