ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमुर्गियों में सीआरडी बीमारी का प्रकोप बढ़ा

मुर्गियों में सीआरडी बीमारी का प्रकोप बढ़ा

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी, के वैज्ञानिक किसान के द्वार...

मुर्गियों में सीआरडी बीमारी का प्रकोप बढ़ा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 17 Sep 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पहसा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी, के वैज्ञानिक किसान के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मुर्गी फार्म संचालकों को जानकारी दी गयी। बताया कि बरसात के मौसम में मुर्गियों में सी.आर.डी. बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे मृत्यु दर अधिक होने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.एलसी वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में यह बीमारी ज्यादा देखने को मिलती है तथा यह जीवाणुओं द्वारा फैलती है और मुर्गियों को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है, मुर्गियों में सर्दी जुकाम हो जाता है, जिससे उसने मृत्यु दर बढ़ जाती है। मुर्गी पालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

केंद्र के पशु पालन वैज्ञानिक डा.वीके सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव होने के कारण यह बीमारी आ जाती है। जिससे मुर्गियों की सांस नली मे सूजन हो जाती है और दम घुटने से मुर्गियां मर जाती हैं। जिसके बचाव के लिए कुकुट पालक बाजार से बहुत सी दवाओं का प्रयोग करते हैं, लेकिन उन्हें उचित समाधान नहीं मिलता है। यदि किसान एमाकसिलीन एंटीबायोटिक 10 एमजी प्रति किलोग्राम भार के हिसाब से एवं लिवर टॉनिक 25 एमएल प्रति किलोग्राम भार के हिसाब से प्रयोग करके इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है। एक से डेढ़ घंटे में मुर्गियां जितना पानी पी सके बर्तन में उतना ही पानी डालना चाहिए, सभी मुर्गियां पानी पिए इसके लिए प्रत्येक 15 मिनट में उसकी देखभाल करते रहें। जब मुर्गियां दवा युक्त का सारा पानी पी ले तब बर्तन में पूरे दिन का पानी भरकर रख देना चाहिए। ऐसा करके मुर्गियों को जानलेवा बीमारी से बचा सकते हैं। इसमें ग्राम बहरवार, इकबालपुर, पिलखी के राम रतनराजभर, शिवकुमार बिजेंद्र यादव,राजू मौर्या, राजेश मौर्या बलवीर सिंह बालू सावित्री देवी शिवदत्त राम मुर्गी पालकों ने जानकारी प्राप्त की।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े