उपनिरीक्षक समेत चार के खिलाफ मुकदमे का आदेश
Mau News - मऊ के कोतवाली क्षेत्र में एक किराना व्यापारी ने उप निरीक्षक केदारनाथ और उसके बेटे जयहिंद के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि जयहिंद ने दुकान पर कोल्ड ड्रिंक की मांग की और मना करने पर...

मऊ। कोतवाली क्षेत्र के परदहां मिल रोड निवासी किराना व्यापारी शैलजाकांत के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उप निरीक्षक केदारनाथ, उसके पुत्र जयहिंद और बॉबी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बीते 22 सितंबर को यातायात पुलिस में तैनात उप निरीक्षक केदारनाथ भारती का लड़का जय हिंद दुकान पर आया था और कोल्ड ड्रिंक की मांग करने लगा था। दुकानदार ने पिछले बकाया के भुगतान करने की बात कहते हुए कोल्ड ड्रिंक देने से मना कर दिया था। दुकानदार के लगाए गए आरोप के अनुसार उसे मारने-पीटने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण लेने के लिए विवश हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।