पति से नाराज होकर पोखरे में लगाई छलांग, भर्ती
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी श्रद्धा गोंड ने पोखरे में कूदने की कोशिश की। पति अंगद गोंड ने उसे बचाने के लिए कूद गया। स्थानीय लोगों और पुजारी ने दोनों को बचाया, लेकिन...

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। कोतवाली क्षेत्र के बरहदपुर कुटी के पास शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित पत्नी जान देने की नियत से सामने स्थित पोखरे में कूद गई, पत्नी के कूदने के बाद पति भी जान बचाने के लिए कूद गया। पोखरे में पति-पत्नी के कूदने के बाद मंदिर के पुजारी ने बांस फेंककर पति को बाहर निकाला, वहीं पत्नी को भी कड़ी मशक्कत के बाद पोखरे से बाहर निकाला गया। पेट में अधिक पानी जाने से महिला की हालत गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए कस्बा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदवा गांव की रहने वाली 25 वर्षीया श्रद्धा गोंड और उसके पति 28 वर्षीय अंगद गोंड के बीच कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पति-पत्नी के बीच विवाद को खत्म कराने के लिए रिश्तेदारों ने हस्तक्षेप किया। रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के बाद पति-पत्नी को बरहदपुर कुटी मंदिर पर बुलाकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया। दोनों काफी देर तक आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान अचानक पत्नी श्रद्धा गोंड आक्रोशित होकर कुटी के समीप स्थित पोखरे में छलांग लगा दी। पत्नी के पोखरे में छलांग लगाने से अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते पति अंगद गोंड पत्नी को बचाने के लिए पोखरे में छलांग लगा दिया। पति-पत्नी को पोखरे में कूदने के बाद मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने तत्काल बांस फेंककर पति को पोखरे से बाहर निकाला। साथ ही साथ पत्नी को भी पुजारी और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके बचा लिया। इस दौरान पत्नी के पेट में अधिक पानी जाने से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।