ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊपांच और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पांच और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा होता जा रहा है। जिले में शनिवार को पांच और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संक्रमितों को...

पांच और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 01 Nov 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा होता जा रहा है। जिले में शनिवार को पांच और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संक्रमितों को आइसोलेट करने के साथ सेनेटाइजेशन व कंटेनमेंट की कार्रवाई प्रारम्भ की।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीश चंद्र ने बताया कि जिले से जांच के लिये एंटीजन से 947 व आरटीपीसीआर के लिये 655 सैम्पल लिये गये। संक्रमितों में सरौदा से एक, बड़ागांव से एक, मानिकपुर से एक व नगरीपार से दो की रिपोर्ट पाजिटिव रही। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को आइसोलेट करने के साथ सेनेटाइजेश की कार्रवाई प्रारम्भ की। जिले में अबतक 36 लोगों की कोरोना के संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। जिले में अबतक कुल 2756 लोगों संक्रमित मिले हैं। इनमें से 2635 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में 85 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। होम आइसोलेशन में रखे गये मरीजों की संख्या 51 है, जबकि एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 68 है। जिले में अबतक कुल 155304 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। इनमें से 149189 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में कैम्प लगाकर लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

----------------------

कोरोना अपडेट

कुल जांच- 155304

निगेटिव- 149189

पाजिटिव- 2756

स्वस्थ- 2635

प्रतीक्षारत- 3359

मौत- 36

--------------

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े