ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजिले में 30 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

जिले में 30 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जिले भर से संक्रमितों को मिलने का क्रम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कुल 30 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई...

जिले में 30 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 28 Aug 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जिले भर से संक्रमितों को मिलने का क्रम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कुल 30 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिए हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट व सेनेटाइजेशन की कार्रवाई भी शुरु कर दिया गया है।गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद 30 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिपाह में दो, बकरबाद में एक, सोनाड़ीह में एक, शाहपुर में दो, रसूलपुर में दो, हाजीपुर में एक, सोहंड़ में एक, नगपुर में एक, सहादतपुरा में एक, पुराना कोपागंज में दो, निजामुद्दीनपुरा में एक, बरपुर में पांच, सेमराजपुर में एक, बेला गदायन पट्टी में एक, बेलउर कटघराशंकर में तीन, मधुबन में एक, गोकुलपुरा में दो, बरहा में एक व एक की लखनऊ में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया कि जिले से अबतक आरटीपीसीआर से 23491 व एंटीजेन टेस्ट से 24159लोगों का सैम्पल भेजा गया। जिले में कुल 1228 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। जिले में 906 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही उनके निवास स्थानों को सेनेटाइज करने के साथ कंटेनमेंट की कवायद भी किया जा रहा है। एक और की कोरोना संक्रमण से गई जान मऊ । जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अबतक जिले में कुल 10 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। घोसी के मानिकपुर असना निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति हृदय रोग का इलाज कराने के लिए लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की ख़बर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें