ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजिले में 26 और लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

जिले में 26 और लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। रविवार को जिलेभर में से जांच के उपरांत कुल 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शनिवार को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 487 नमूने,...

जिले में 26 और लोगों में मिला कोरोना संक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 27 Sep 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। रविवार को जिलेभर में से जांच के उपरांत कुल 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शनिवार को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 487 नमूने, एंटीजन टेस्ट के लिए 1006 नमूने व ट्रू नॉट टेस्ट के लिए दो नमूना लिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 2316 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अबतक जिले में कुल 96523 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें से 90872 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। अबतक 2027 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 24 है। कोरोना के कुल 265 एक्टिव मामले हैं। संक्रमितों में कोपागंज से एक, कोलौरा से चार, परदहां से दो, घोसी से एक, मधुबन से एक, अदरी से एक, महुई से दो, भीटी से एक, मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के खतीबा व भुजुही से दो-दो, हसनपुर से एक, बनौरा से दो, फातिमा सहादतपुरा से एक, पशु अस्पताल के पीछे से एक, फातिमा चौराहा के निकट से दो, कमरवां से एक व खड़ाहरा से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। संक्रमितों को आइसोलेट कर इलाके में सेनेटाइजेशन व कंटेनमेंट की कार्रवाई की जा रही है।

-----------------------------

कोरोना अपडेट....

कुल जांच : 96523

पाजिटिव केस : 2316

निगेटिव : 90872

प्रतीक्षारत : 3335

स्वस्थ : 2027

मौत : 24

------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें