ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजिले में 12 और लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

जिले में 12 और लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमितों के मिलने की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में सोमवार को 12 नए पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई...

जिले में 12 और लोगों में मिला कोरोना संक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 22 Sep 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमितों के मिलने की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में सोमवार को 12 नए पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2155 पहुंच गई है। अब तक कुल 1902 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में मृतकों की संख्या 21 तो एक्टिव मरीजों की संख्या 232 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के लिए अब तक 86241 नमूना एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 80188 लोग निगेटिव पाए जा चुके हैं। प्रशासन को अभी भी 3898 नमूनों के रिपोर्ट का इंतजार है। संक्रमित मिले लोगों में इंदारा से एक, जिला परिषद भवन से दो, इंदरपुर भलयां से एक, भीटी से एक, सरदार प्रीतम सिंह गली से एक, अहिलाद बगली पिजड़ा से एक, सहादतपुरा से तीन, महमूदपुर से एक व अफसर कॉलोनी से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रही। संक्रमितों को आइसोलेट करने के साथ सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की जा रही है, इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

------

कोरोना अपडेट....

कुल मामले : 86241

पाजिटिव केस : 2155

निगेटिव : 80188

प्रतीक्षारत : 3898

स्वस्थ : 1902

मौत : 21

-------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें