Cooking Competition Under PM Nutrition Scheme in Mau Kalavati Devi Wins पाककला प्रतियोगिता में कलावती ने मारी बाजी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCooking Competition Under PM Nutrition Scheme in Mau Kalavati Devi Wins

पाककला प्रतियोगिता में कलावती ने मारी बाजी

Mau News - मऊ में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 30 विद्यालयों के रसोइयों ने भाग लिया। कम्पोजिट विद्यालय बंदीकला की रसोइया कलावती देवी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on
पाककला प्रतियोगिता में कलावती ने मारी बाजी

मऊ। प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता सोमवार को नगर क्षेत्र के शिक्षा विभाग कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के नौ ब्लाकों से चयनित कुल 30 विद्यालयों के रसोइयों ने प्रतिभाग किया। इसमें कम्पोजिट विद्यालय बंदीकला मुहम्मदाबाद गोहना की रसोइया कलावती देवी ने प्रतियोगिता में बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय रणवीरपुर की मंशा और तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय डांडी़ कोपागंज अनीता रहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डा.अंजुम, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग डा.रीता, डीसीएसके पीजी कॉलेज प्रवक्ता डा.ऊष्मा चतुर्वेदी और जीजीआईसी प्रधानाचार्यो वीणा यादव ने चखकर निर्णय सुनाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को 3500 रुपये, द्वितीय स्थान को 2500 और तृतीय स्थान को 1500 तथा मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कुल 600 और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान डीसी एमडीएम पीयूष पांडेय ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसआरजी अरविंद पांडेय ने पाक-कला प्रतियोगिता के विभिन्न आयामों से प्रतिभागियों को परिचित कराया। इस दौरान नीरज द्विवेदी, रानीपुर सुनील सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिल चौरसिया, अवधेश सिंह, शिवेंद्र पांडेय, सुधांशु,अखिलेश सिंह, आभा त्रिपाठी, विभा राय, पूनम सिंह, रिमझिम सिंह, पदमा दुबे, अरविंद श्रीवास्तव, अनूप तिवारी देवदत्त मिश्रा, सावित्री सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।