ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊगर्भ निरोधक इंजेक्शन व गोली की दी जानकारी

गर्भ निरोधक इंजेक्शन व गोली की दी जानकारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में अभिनव पहल करते हुए नि:शुल्क गर्भ निरोधक इंजेक्शन एवं सेन्टक्रोमन गोली की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय से देने की शुरूआत की है।...

गर्भ निरोधक इंजेक्शन व गोली की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 15 Feb 2018 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में अभिनव पहल करते हुए नि:शुल्क गर्भ निरोधक इंजेक्शन एवं सेन्टक्रोमन गोली की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय से देने की शुरूआत की है। इसके अन्तगर्त दो नये गर्भ निरोधक विधियां अंतरा (इंजेक्शन के रूप में) व छाया (सेन्टक्रोमन गोली) को सम्मिलित किया गया है। जिला महिला चिकित्सालय में गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन लगाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सतीश चन्द सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा.माधुरी सिंह के द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में आनन्द कुमार पाण्डेय, जिला परिवार कल्याण विशेषज्ञ, डा.पीसी झां, डा.अपूर्वा कंठ, डा.एसडी गौतम, डा.मिथिलेश रस्तोगी, अजय नारायण दुबे, डिस्ट्रीक कोआर्डिनेटर, सिस्टर कमला आर्या, आन्ती सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अखिलेश पाण्डेय, सुरेन्द्र प्रसाद, ओम प्रकाश यादव एवं परिवार कल्याण के क्लाइंट उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें