ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ42 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन

42 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन

अधिशाषी अधिकारी गुलाब दास, एसी एके सरोज और एसडीओ दिलीप कुमार वर्मा के साथ विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को चेकिंग अभियान...

42 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 24 Aug 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोपागंज। अधिशाषी अधिकारी गुलाब दास, एसी एके सरोज और एसडीओ दिलीप कुमार वर्मा के साथ विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। बिजली चेकिंग के दौरान नगर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 85 घरों की चेकिंग की, जिसमें बकायेदारों से दो लाख रुपये राजस्व वसूले गये। साथ ही 42 बड़े बकायेदारों की बिजली सप्लाई काटी गयी तथा 12 के विरुद्ध बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। इसके साथ साथ 10 नए कनेक्शन के व 12 मीटर लगाया गया।

चेकिंग अभियान सुबह सात बजे से प्रारम्भ होकर शाम चार बजे तक चला। जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार चेकिंग कराया जा रहा है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है, उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं अधिशासी अधिकारी गुलाब दास ने बताया की एक लूम कनेक्शन पर 120 यूनिट तक फिक्स चार्ज लगेगा। अगर 120 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत हुई तो अतिरिक्त यूनिट का सामान्य दर से भुगतान करना पड़ेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें