Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCMS International School Celebrates Annual Festival with Cultural Extravaganza

सीएमएस के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन

Mau News - सीएमएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि फागू सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 11 March 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
सीएमएस के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन

दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के बुढ़ावर स्थित सीएमएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार की देर शाम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि फागू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ यादव ने किया इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया।

सीएमएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती वंदना से संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कक्षा एक, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने गोविंदा के सदाबहार गीतों पर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ड्यूट डांस, नेपाली डांस, रेल मेट्रो, सौदा खरा, सूफी, घूमर, बागवान, लेजी डांस, भांगड़ा, ताइक्वांडो, पुलिस डांस, कश्मीर, मराठी, मटका फोड़, शिव तांडव, गरबा, क्लासिक और होली आदि डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शाम पांच बजे शुरू हुआ कार्यक्रम लगभग 11 बजे तक चलता रहा। दर्शक भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम खत्म होने तक डटे रहे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि फागू सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। विद्यालय में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आज जैसे जैसे लोग शिक्षित हो रहे हैं वैसे-वैसे संस्कार कम हो रहा है। जरूरत है बच्चों को शिक्षा के साथ सही संस्कार प्रदान करने की। इस दौरान प्रबंधक व ब्लॉक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय राजू, संदीप राय रिंकल, ब्लॉक प्रमुख बड़हलगंज राम आशीष राय, ज्ञानेश शुक्ला सतीश पांडे थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक राय, मोहित यादव, अजय यादव, चंदन उपाध्यक्ष अजय पांडे प्रधानाचार्य अनिल रामू दामू, प्रवीण राय विक्टर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें