Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊCleanliness Awareness Event on Gandhi and Shastri Jayanti in Mau

स्वच्छता के प्रति सिडिओ ने अधिकारियों को किया जागरूक

मऊ में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विकास भवन में गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने झंडारोहण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 2 Oct 2024 10:06 AM
share Share

मऊ, संवाददाता। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर विकास भवन परिसर में बुधवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने झंडारोहण कर अधिकारीयों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांधी जी समावेशी, समतातूलक और विविधताओं से भरे समाज के पक्षधर रहे। उनसे हमे सीखना चाहिए। आगे कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। महापुरुषों की जीवनी से कुछ न कुछ सीखना चाहिए और उनके सिद्धांतों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। आगे कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है, जिसमें सब की सहभागिता आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास के स्थान को यदि साफ सफाई कर ले तो गंदगी नाम की बात ही नहीं रह जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने कार्यायलयों अपने घरों तथा अपने से जुड़े सभी स्थानों पर सफाई का विशेष ध्यान दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें