ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊओवरहेड टैंक व इंडिया मार्का से नहीं मिल रहा स्वच्छ जल

ओवरहेड टैंक व इंडिया मार्का से नहीं मिल रहा स्वच्छ जल

स्वच्छ जल या पीने योग्य पानी का संकट क्षेत्र की मुख्य समस्या है। इसके लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों सहित गांव में निरंतर प्रचार प्रसार की जरूरत है। जिससे युवा पीढ़ी समय रहते इसकी गंभीरता को अच्छी तरह...

ओवरहेड टैंक व इंडिया मार्का से नहीं मिल रहा स्वच्छ जल
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 22 Oct 2019 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ जल या पीने योग्य पानी का संकट क्षेत्र की मुख्य समस्या है। इसके लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों सहित गांव में निरंतर प्रचार प्रसार की जरूरत है। जिससे युवा पीढ़ी समय रहते इसकी गंभीरता को अच्छी तरह से समझ सके। बावजूद इसके क्षेत्र में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का कहीं कोई आयोजन नहीं होना स्थानीय प्रशासन सहित जिम्मेदार विभागों की लापरवाही को दर्शाता है।

मधुबन तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सहित दुबारी गांव में पेयजल के लिए बने संसाधन 1972-73 के होने के कारण लोगों को तय मानक के अनुसार पानी मुहैया नहीं करा पा रहे है। फतहपुर मंडाव ब्लॉक में कुल 78 गांव हैं, जिसकी आबादी दो लाख 17 हजार 901 है। लेकिन हैंडपंपों की संख्या 2424 है। जिसमें से ज्यादा खराब स्थिति में है। वर्तमान में इनकी स्थिति से ग्राम पंचायतों ने संबंधित विभाग को अवगत कराया है। मधुबन क्षेत्र में पानी का स्तर ठीक होने के कारण 100 फुट पर पानी पीने लायक मिल जाता है। चुकी ओवरहेड टंकी की बोरिंग 500 फीट पर की जाती है। जिससे पीने योग्य पानी मिल पाता है। लेकिन ओवरहेड टैंक के तीन दशक पुराने होने के कारण आए दिन आपूर्ति ठप हो जाती है। वहीं जर्जर पाइप लाइन होने के कारण पाइप फटने के कारण पानी बर्बाद होता रहता है। जेई अजीत पांडे का कहना है कि नया मोटर लगने के कारण जल की आपूर्ति सही तरीके स्थापित तीनों टंकियों द्वारा हो रही है और लगभग छह माह में आधा दर्जन ओवरहेड टंकी का निर्माण हो जाएगा, जिनकी बोरिंग 1000 फुट पर होगी, जिससे पीने योग्य स्वच्छ पानी मुहैया किया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें