ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊबच्चों ने नृत्य, संगीत व रंगोली से मोहा मन

बच्चों ने नृत्य, संगीत व रंगोली से मोहा मन

 क्षेत्र अंतर्गत अग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय कमरवां कमथरी के प्रांगण में शनिवार को पांच दिवसीय समर कैम्प सम्पन्न हुआ। समापन करते हुए शिक्षा विभाग के जिला बालिका शिक्षा समन्यवक अखिलेश सिंह...

बच्चों ने नृत्य, संगीत व रंगोली से मोहा मन
चिरैयाकोट। हिन्दुस्तान संवाद Sun, 17 Jun 2018 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

 क्षेत्र अंतर्गत अग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय कमरवां कमथरी के प्रांगण में शनिवार को पांच दिवसीय समर कैम्प सम्पन्न हुआ। समापन करते हुए शिक्षा विभाग के जिला बालिका शिक्षा समन्यवक अखिलेश सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना की। इन्होंने कहा कि समय समय पर विद्यालयों मे ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से बच्चों मे मानसिक व शारीरिक विकास कि क्षमता बढ़ती है। जिससे बच्चे आगे चलकर एक होनहार विद्यार्थियों के रुप मे अपनी पहचान बनाने मे कामयाबी हासिल करते हैं। 

विद्यालय के छात्रों ने मिट्टी कला, रंगोली, नृत्य एवं संगीत कला आदि कैम्प मे सिखाये गये गुणों का प्रदर्शन किया। इस प्रस्तुति ने सभी लोगों का मन मोह लिया। जिसके लिए योग मे सुबास चन्द्रबोस ग्रुप, रंगोली मे लक्ष्मीवाई ग्रुप, मिट्टी कला ग्रुप मे कल्पना चावला, नृत एवं संगीत मे इंदिरा गांधी ग्रुप, कबड्डी में महात्मा गांधी ग्रुप सहित बालिका दौड़ मे सुनैना व बालक दौड़ ग्रुप मे राहुल आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर के क्षेत्रीय प्रतिनिधि बबलू गुप्ता ने सेवानिवृत्त शिक्षक शिवबदन तिवारी, नरसिंह मौर्य, किशोर यादव व फेकु मौर्य को धोती, कुर्ता व गमछा आदि अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बिरजू यादव, रविन्द राय, अरविंद पाण्डेय सहित विद्यालय के राजेश यादव, सुरेश यादव, पंकज प्रजापति, राजेश राम, कमला देवी आदि अनेकों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संजय तिवारी व संचालन सहायक अध्यापक सच्चिदानंद पाण्डेय ने की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें