नाबालिग से अश्लील हरकत का आरोप, मुकदमा
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के खेत से घर लौटते समय अश्लील हरकत करने पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस संबंधित के खिलाफ मुकदमा...
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के खेत से घर लौटते समय अश्लील हरकत करने पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी गई है।
पीड़िता के पिता का आरोप है जब उसकी पुत्री शनिवार शाम खेत से लौट रही थी। उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील हरकत करतें हुए गन्ने के खेत में बुलाया। जब पुत्री ने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता घर पहुंचकर आपबीती सुनायी। इसके उपरांत पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस मामलें में पुलिस ने संबंधित के खिलाफ लैंगिक अपराध का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।