Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCelebration of Sawan Month with Hanuman and Radha Krishna Idols in Muhammadabad
शिव और हनुमान मंदिर में सजाई झांकी, बांटे प्रसाद

शिव और हनुमान मंदिर में सजाई झांकी, बांटे प्रसाद

संक्षेप: Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में सावन मास के दूसरे सोमवार की रात प्राचीन शिव मंदिर और हनुमान मंदिर पर पवनसुत हनुमान और राधा कृष्ण खाटू श्याम की झांकी सजाई गई। भक्तों ने आरती की और प्रसाद बांटे। इस अवसर पर हजारों...

Wed, 23 July 2025 12:06 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मऊ
share Share
Follow Us on

मुहम्मदाबाद गोहना। सावन मास के दूसरे सोमवार की रात्रि नगर से पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं गोलवाड़ टोला स्थित हनुमान मंदिर पर पवनसुत हनुमान एवं राधा कृष्ण खाटू श्याम की झांकी सजाई गई। प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर समिति के पदाधिकारी ने पवनसुत हनुमान की झांकी प्रस्तुत कर उनकी आरती उतारी तथा भक्तों में प्रसाद बांटे। इसी प्रकार हनुमान मंदिर में भी खाटू श्याम राधे कृष्णा की झांकी बनाकर मंदिर समिति के लोगों ने लोगों को पुलकित कर दिया। इस मौके पर दिव्यांश जायसवाल, रजत गुप्ता, सूरज गुप्ता, संजय शर्मा, हरिश्चंद्र जायसवाल, किशन मोदनवाल, दुर्गा प्रसाद, महिला मंडली की कमला देवी, मीरा, शीला तथा हनुमान मंदिर पर अलख नारायण सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, पंडित दीपक पाठक, मुकुंद पाठक, अरुण तिवारी, रवि गुप्ता, आशीष अग्रवाल समेत हजारों की संख्या में दोनों स्थानों पर भक्तगण उपस्थित रहे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।