
शिव और हनुमान मंदिर में सजाई झांकी, बांटे प्रसाद
संक्षेप: Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में सावन मास के दूसरे सोमवार की रात प्राचीन शिव मंदिर और हनुमान मंदिर पर पवनसुत हनुमान और राधा कृष्ण खाटू श्याम की झांकी सजाई गई। भक्तों ने आरती की और प्रसाद बांटे। इस अवसर पर हजारों...
मुहम्मदाबाद गोहना। सावन मास के दूसरे सोमवार की रात्रि नगर से पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं गोलवाड़ टोला स्थित हनुमान मंदिर पर पवनसुत हनुमान एवं राधा कृष्ण खाटू श्याम की झांकी सजाई गई। प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर समिति के पदाधिकारी ने पवनसुत हनुमान की झांकी प्रस्तुत कर उनकी आरती उतारी तथा भक्तों में प्रसाद बांटे। इसी प्रकार हनुमान मंदिर में भी खाटू श्याम राधे कृष्णा की झांकी बनाकर मंदिर समिति के लोगों ने लोगों को पुलकित कर दिया। इस मौके पर दिव्यांश जायसवाल, रजत गुप्ता, सूरज गुप्ता, संजय शर्मा, हरिश्चंद्र जायसवाल, किशन मोदनवाल, दुर्गा प्रसाद, महिला मंडली की कमला देवी, मीरा, शीला तथा हनुमान मंदिर पर अलख नारायण सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, पंडित दीपक पाठक, मुकुंद पाठक, अरुण तिवारी, रवि गुप्ता, आशीष अग्रवाल समेत हजारों की संख्या में दोनों स्थानों पर भक्तगण उपस्थित रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




