Celebration of Former Union Minister Kalpnath Rai s Birth Anniversary in Mau पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की जयंती चार को, तैयारी शुरू, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCelebration of Former Union Minister Kalpnath Rai s Birth Anniversary in Mau

पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की जयंती चार को, तैयारी शुरू

Mau News - मऊ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की जयंती 4 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस संबंध में डॉ. सुधा राय के आवास पर बैठक हुई, जिसमें सभी कांग्रेस जनों को मूर्तियों पर माल्यार्पण के लिए आमंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की जयंती चार को, तैयारी शुरू

मऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री, विकास पुरुष और मऊ के शिल्पी कल्पनाथ राय की जयंती आगामी चार जनवरी को समारोह पूर्वक मनाये जाने को लेकर रविवार को कल्पनाथ नगर बकवल में डॉ.सुधा राय के आवास पर बैठक हुई। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.सुधा राय ने सभी कांग्रेस जनों को आगामी चार जनवरी को जनपद में स्थित विभिन्न मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया। कहा कि विकास पुरुष की कृतियां कभी विस्मृति नहीं होंगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों को जयंती मनाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैष्णवी राय, प्रधानाचार्य योगेंद्र ओझा, अवनीश कुमार सिंह, रामप्यारे यादव, स्वामीनाथ राय, ब्रह्मानंद पांडे, तैयब खान, जयप्रकाश सिंह, रमेश राय, शशिकांत राय, हंसनाथ तिवारी, अरविंद राय, अनिल जायसवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।